आज की रात… चांद सबसे खास! भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Edited By Kamini,Updated: 05 Dec, 2025 04:04 PM

something special will happen in the sky tonight

दिसंबर की ठंडी रातें इस बार आसमान प्रेमियों के लिए खास साबित होंगी।

पंजाब डेस्क : दिसंबर की ठंडी रातें इस बार आसमान प्रेमियों के लिए खास साबित होंगी। आज मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर वर्ष 2025 का अंतिम सुपरमून दिखाई देगा, जो सामान्य पूर्णिमा की तुलना में अधिक बड़ा और रोशन दिखेगा। क्योंकि यह पृथ्वी के सबसे करीब होगा। मौसम साफ रहा तो देश के हर हिस्से दिल्ली, पंजाब, मुंबई, राजस्थान, बिहार और छोटे कस्बों तक इस अद्भुत खगोलीय नज़ारे को देखने का मौका मिलेगा। पंजाब समेत पूरे भारत में लोग 5 दिसंबर 2025 को साल के आखिरी और सबसे ऊंचे 'कोल्ड सुपरमून' (Cold Supermoon) का शानदार नजारा देख पाएंगे। पंजाब के शहरों और गांवों में 4 और 5 दिसंबर की रात लोग आसानी से यह सुपरमून देख सकेंगे। खुले आसमान में यह “कोल्ड सुपरमून” दिसंबर की ठंडी और लंबी रातों की शुरुआत का संकेत भी माना जा रहा है।

कब दिखेगा सुपरमून?

खगोल विज्ञानियों के अनुसार आज का सुपरमून शाम लगभग 7 बजे पूर्वी दिशा में उदय होना शुरू होगा और पूरी रात आसमान में अपनी चमक बिखेरता रहेगा। अगली सुबह यानी 5 दिसंबर को सुबह 7-8 बजे के बीच यह अस्त होगा। यानी लोगों के पास इसे देखने के लिए पूरी रात उपलब्ध रहेगी।

क्या होता है सुपरमून?

सुपरमून उस समय बनता है जब चांद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचता है जिसे पेरिगी (Perigee) कहा जाता है। ऐसे में चांद लगभग 14% तक बड़ा दिखता है और करीब 30% ज्यादा चमकीला नजर आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार चांद सामान्य पूर्णिमा की तुलना में बेहद निकट होगा, इसलिए इसका आकार अत्यधिक उभरा हुआ और रोशन दिखाई देगा।

सितारों और ग्रहों का भी दिखेगा संगम

आज रात का नज़ारा केवल सुपरमून तक सीमित नहीं रहेगा। आसमान में शीतकालीन तारामंडल (Winter Constellations) और चमकता हुआ बृहस्पति ग्रह (Jupiter) भी साफ दिखाई देगा, जो इस दृश्य की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगा।

क्यों है यह रात खास?

विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे खगोलीय दृश्य बेहद दुर्लभ होते हैं और युवाओं में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने का काम करते हैं। साल में सामान्यतः 3-4 सुपरमून बनते हैं और यह वर्ष 2025 का आखिरी और सबसे चमकीला सुपरमून माना जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!