Edited By Kamini,Updated: 09 Dec, 2025 05:32 PM

घर में घुस घटना को अंजाम देने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : घर में घुस घटना को अंजाम देने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में एक घर में आज तड़के सुबह एक बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गया। चंडीगढ़ सेक्टर-42 में आज तड़के सुबह 2 चोर घर में घुसकर बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करके ले गई। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दोनों चोरों ने सिर पर सर्दी वाली टोपी पहन रखी है।
सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा गया है कि, तड़के सुबह 4 बजे चोर पहले घर के बाहर मोटरसाइकिल पर इधर-उधर घूमते रहे। इसके बाद उन्होंने मौका देखकर घर का मेन गेट खोला और अंदर घूसकर घटना को अंजाम दे दिया। एक युवक बाहर मोटरसाइकिल पर बैठा रहा और दूसरे ने घर के अंदर घूसकर बुलेट मोटरसाइकिल निकाली और दोनों देखते ही देखते फरार हो गए।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति दविंदर सिंह ने बताया कि उसने 2014 में बड़ी ही मुश्किल से बुलेट मोटरसाइकिल खरीदी थी। रोजाना की तरह उसने इसे रात के एंदर पार्क किया था। जब सुबह उठकर देखा तो बुलेट गायब था। पूरी घटना का पता सीसीटीवी देखने के बाद पता चला। पुलिस को शिकायत दे गई है, लेकिन अभी तक इसकी कुछ पता नहीं चला।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here