Edited By Vatika,Updated: 21 Aug, 2024 10:30 AM
संख्या 04211 वाराणसी से हर शनिवार दोपहर 2.50 बजे चलेगी
चंडीगढ़: दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे बोर्ड ने चंडीगढ़ से दो फैस्टीवल स्पैशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें चंडीगढ़ से गोरखपुर और चंडीगढ़ से वाराणसी के बीच 24 अक्तूबर से 17 नवम्बर तक चलाई जाएंगी, जो सप्ताह में एक दिन चलेंगी। रेलवे ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। चंडीगढ़-गोरखपुर स्पैशल यह ट्रेन अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेगली, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, गौंडा, बस्ती से होते हुए गोरखपुर जाएगी। चंडीगढ़ से हर वीरवार रात 11.15 बजे गाड़ी संख्या 04518 चलेगी और अगले दिन शाम 6.20 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। वापसी में गोरखपुर से हर शुक्रवार रात 11.05 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.10 बजे चंडीगढ़ पंहुच जाएगी।
चंडीगढ़-वाराणसी स्पैशल
यह ट्रेन अम्बाला कैट, यमुनानगर ए जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेलीए आलमनगर, लखनऊ, रॉय बरेली, मॉ बेला देवी धाम प्रतापगढ़ के रास्ते वाराणसी जाएगी। गाड़ी संख्या 04212 चंडीगढ़ से हर रविवार सुबह 9.30 बजे चलेगी और अगली रात 1.20 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी से हर शनिवार दोपहर 2.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे चंडीगढ़ पहुंच जाएगी।
6 ट्रेनें पहली दिसम्बर से तीन माह के लिए बंद
रेलवे ने चंडीगढ़ से चलने वाली 6 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द करने की घोषणा की है। यह ट्रेनें पहली दिसम्बर से पहली मार्च, 2025 तक रद्द रहेंगी। धुंध और कोहरे को ध्यान में रखते हुए ही लगभग 4 माह पहले इन ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। घोषणा के साथ ही ट्रेनों की बुकिंग भी बंद कर दी गई है।
यह ट्रेने रहेगी रद्द
12241-42
1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक
14503-04
3 दिसंबर से 1 मार्च 2025 तक
14629-30
1 दिसंबर से 18 फरवरी 2025 तक