Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2021 12:47 PM

कुवैत में ट्राला पलटने के कारण गत दिवस ब्लाक नूरपुरबेदी के गांव गुरसेमाजरा के एक नौजवान की मौत होने
नूरपुरबेदी: कुवैत में ट्राला पलटने के कारण गत दिवस ब्लाक नूरपुरबेदी के गांव गुरसेमाजरा के एक नौजवान की मौत होने का मामला सामने आया है। गांव गुरसेमाजरा के पूर्व सरपंच दरबारा सिंह बारा ने बताया कि गांव का नौजवान गुरमुख सिंह (30) उर्फ राणू पुत्र भजना जो कुवैत में ड्राइवरी करता था।
उक्त ने बताया कि गत दिवस वह पानी से भरा ट्राला लेकर जा रहा था कि अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण उसका ट्राला पलट गया। इस हादसे में गुरमुख सिंह की मौत हो गई। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही परिवार सहित इलाके में मातम छा गया। मृतक नौजवान अपने पीछे पत्नी के अलावा 2 बच्चियां छोड़ गया है।