पंजाबी लड़की ने Video के जरिए CM मान से लगाई गुहार, बोली-"जिंदा वापिस बुला लिया जाएं.."

Edited By Vatika,Updated: 30 Dec, 2022 11:28 AM

punjabi girl pleaded with cm mann through video

मुख्यमंत्री पंजाब से गुहार लगाई कि मुझे किसी तरह जीवित वापस बुला लिया जाए।

फिल्लौर(भाखड़ी): दुबई में काम दिलवाने के नाम पर पंजाब की जरूरतमंद लड़कियों की दलाली हो रही है, वहां पहुंचते ही उनको आगे एक के बाद एक दूसरे शहर में भेड़-बकरियों की तरह बेचा जाता है। दुबई में बैठे एजैंटों के दलाल पंजाब में घूम रहे हैं। दुबई से ही लड़की ने वीडियो मैसेज भेज वहां के हालात बताए और मुख्यमंत्री पंजाब से गुहार लगाई कि मुझे किसी तरह जीवित वापस बुला लिया जाए।

35 हजार रुपए में लड़की पंजाब से पहुंच गई दुबई
डी.एस.पी. सब-डिवीजन फिल्लौर जगदीश राज को दी गई शिकायत में नजदीकी गांव के रहने वाले पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि गोराया का रहने वाला एक एजैंट जो उनकी पहचान का था। उसने उनकी बड़ी लड़की, जिसकी अपने पति से अनबन चल रही है, को दुबई भेजने के नाम पर कई बड़े ख्वाब दिखा दिए। जब लड़की ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है तो एजैंट ने कहा कि वह उस पर सब कुछ छोड़ दे, बस 35 हजार रुपए का इंतजाम कर ले जो उनकी बेटी ने ब्याज पर लिए और डेढ़ महीना पहले एजैंट ने उनकी बेटी को दुबई के शारजहां में काम करने के संबंध में भेज दिया।

पूरा दिन काम करवाते, रात को कर देते हैं हैवानों के हवाले
लड़की ने अपनी छोटी बहन को फोन कर बताया कि दुबई में उस जैसी लड़कियों के हालात बहुत खराब हैं, जहां अमीर शेखों के बड़े फार्म हाऊस हैं। उनमें आए दिन दावतों का आयोजन होता है जहां पूरा दिन उनसे साफ-सफाई और खाना बनाने जैसे काम लिए जाते हैं। रात को जब वे थक जाती है तो उन्हें फिर से तैयार कर हैवानों के आगे परोस दिया जाता है, जो उनसे अपनी हवस बुझाते हैं। खाने के नाम पर न जाने उन्हें कौन से जानवरों का मीट और साथ में चावल दिए जाते हैं। जो उनका कहना नहीं मानती, उन लड़कियों को बुरी तरह से पीटते हैं।


दुबई से महिला एजैंट बोली- अपनी बेटी को वापस बुलाना है तो दूसरी लड़की का इंतजाम करो
पीड़ित लड़की के माता-पिता ने बताया कि जब उन्होंने एजैंट की शिकायत पुलिस के पास की तो उन्हें दुबई से फोन आया। फोन करने वाली महिला एजैंट की साथी थी जोकि नजदीकी गांव दारापुर की रहने वाली है। उसने उन्हें स्पष्ट कहा कि पुलिस के पास शिकायत करने का कोई फायदा नहीं अगर वे अपनी लड़की को वापस बुलाना चाहते हैं या तो उन्हें साढ़े 7 लाख रुपए दो। अगर पैसों का इंतजाम नहीं होता तो उन्हें उसके बदले दूसरी लड़की का इंतजाम करवा कर दो।

लड़की से बात करवाने के दौरान उसकी बहन से भी करते हैं अश्लील बातें
पीड़िता की यहां बैठी छोटी बहन ने बताया कि दुबई पहुंचते ही उन लोगों ने उसकी बहन का पासपोर्ट और फोन अपने पास रख लिया। अब अगर उसकी बहन उनसे बात करना चाहती है तो पहले उससे फोन पर बेहद अश्लील बातें अंग्रेजी में करते हैं। उसके बाद जाकर उसकी बहन को बात करने के लिए फोन दिया जाता है। उक्त लोगों की सभी अश्लील बातें उसके फोन में रिकॉर्ड हैं। पीड़िता द्वारा भेजी गई वीडियो रिकॉर्डिंग में उसने साफ कहा कि जिस तरह एजैंट के झांसे में आकर वह दुबई आई है, और लड़कियां बिल्कुल न आएं। यहां लड़कियों से बहुत बुरा व्यवहार किया जाता है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!