Edited By Vatika,Updated: 01 Jun, 2023 07:24 AM
हिमाचल की राजधानी शिमला व अन्य भागों में बुधवार सुबह से बारिश का दौर जारी रहा, वहीं ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।
लुधियाना(बसरा): दिनभर रुक-रुक कर हुई बूंदा बांदी ने मौसम को खुशगवार बनाए रखा। मई महीने में 31 मई सबसे ठंडा दिन गुजरा। मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को भी राज्य भर में गर्ज चमक के साथ हलकी बारिश, बादलों की गडग़ड़ाहट व तेज हवाएं चलने की सम्भावना है।
मई महीने दौरान पंजाब में हुई बारिश ने पिछले 11 वर्ष का रिकार्ड तोड़ा है। वर्ष 2013 सबसे कम 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी जबकि वर्ष 2023 में अब तक 45.2 मि.मी. बारिश के साथ पिछले 11 वर्ष का रिकार्ड तोड़ा है जोकि 161 प्रतिशत ज्यादा है। हिमाचल की राजधानी शिमला व अन्य भागों में बुधवार सुबह से बारिश का दौर जारी रहा, वहीं ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।