Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2024 04:51 PM
गांव पद्दी के निकट मां के साथ घर जा रहे युवक की बाइक को एक ओवरस्पीड कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक को चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां घायल हो गई। चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।
लुधियाना (राज): गांव पद्दी के निकट मां के साथ घर जा रहे युवक की बाइक को एक ओवरस्पीड कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक को चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां घायल हो गई। चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना डेहलों की पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे चैक करने शुरू किए है।
पुलिस शिकायत में लखबीर सिंह ने बताया कि उसका भाई दलजीत सिंह, मां कुलदीप कौर के साथ बाइक पर नानके गांव से वापिस अपने घर जा रहे थे। जबकि वह पीछे-पीछे एक्टिवा पर आ रहा था। जब वह देर शाम को गांव पद्दी पहुंचे तो पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। जिस कारण नीचे गिरने से उसके भाई के सिर पर गहरी चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां कुलदीप कौर घायल हो गई। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक कर आरोपी का पता लगाया जा रहा है।
ऐसे ही एक अन्य मामले में गांव डेहलों के दलजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह अपनी मां के साथ बाइक पर डी.एम.सी. अस्पताल जा रहा था। जब वह कैंड नहर के पास पहुंचे तो एक स्विफट चालक महिला ने उसके बाइक को टक्कर मार दी। जिस कारण उसकी दाई टांग टूट गई और उसकी मां को भी चोटें आई। उनका इलाज चल रहा है। आरोपी महिला उनकी मदद करने की बजाए मौके से फरार हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।