Punjab : बड़े चाव से लड़की को भेजना चाहते थे विदेश, हुआ कुछ ऐसा कि मामला जान उड़ जाएंगे होश
Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Jul, 2024 06:56 PM
लड़की को विदेश भेजने के मामले में 9 लाख से अधिक की ठगी करने के आरोप के तहत स्थानीय थाना सिटी में 3 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
फरीदकोट (राजन) : लड़की को विदेश भेजने के मामले में 9 लाख से अधिक की ठगी करने के आरोप के तहत स्थानीय थाना सिटी में 3 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में हाकम सिंह पुत्र दलीप सिंह वासी फरीदकोट ने जिले के सीनियर पुलिस कप्तान को शिकायत करके आरोप लगाया था कि हैड क्वार्टर इमीग्रेशन सर्विसिज पटियाला के मनदीप सिंह, हिना व राजदीप सिंह ने उसकी लड़की जिसके आईलैट्स में से बहुत कम बैंड आए थे का वीजा लगवाने के लिए किश्तों के द्वारा 9,35,000 रुपए ले लिए परंतु न तो इन्होंने उसकी लडक़ी का वीजा लगाया व न ही रकम वापस की।
यह भी पढ़ें- रिश्वत लेने वाले निजी कंपनी के सुपरवाइजर पर PSPCL का सख्त Action
शिकायतकर्त्ता के अनुसार उक्त आरोपियों की ओर से नैट पर एक एड डाली गई थी जिसे देखकर शिकायतकर्त्ता इनके संपर्क मं आया परंतु इन्होंने शिकायतकर्त्ता की लड़की को विदेश भेजने के नाम पर धोखादेही की। इस शिकायत पर थाना सिटी में उक्त सभी पर केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यो पिछड़ गई Jalandhar उप चुनावों में कांग्रेस? जानें हार के 5 बड़े कारण