Edited By Vatika,Updated: 11 Dec, 2024 02:09 PM
साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि एक सप्ताह के अंदर...
पंजाब डेस्क: खालसा पंथ की जन्मस्थली और ऐतिहासिक नगरी श्री आनंदपुर साहिब में खुलेआम बिक रहे नशीले पदार्थ सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, जर्दा आदि को गंभीरता से लेते हुए निहंग जत्थेबंदी ‘रखवारे गुरु के प्यारे’ के सिंहों ने इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट इन नशों को बंद करने का बीड़ा उठाया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में सिंहों ने इन नशों को बेचने वाले दुकानदारों को एक सप्ताह का समय दिया है, साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि एक सप्ताह के अंदर नशों को बंद नहीं किया तो संघर्ष शुरू करेंगे। श्री आनंदपुर साहिब में नशा रोकने के लिए अभियान चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता भगवंत सिंह मटोर की निहंग जत्थेबंदी के सिंहों ने भी प्रशंसा की।
अध्यक्ष सुनील अडवाल ने स्वयं इन नशीले पदार्थों के विक्रेताओं से अपील की है कि वे जत्थेबंदी द्वारा दिए गए अल्टीमेटम को गंभीरता से लेते हुए और गुरु नगरी के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इन नशों की बिक्री बंद करें। बता दें कि गुरु नगरी में बिक रहे इन नशीले पदार्थों को लेकर श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह कई बार चिंता जता चुके हैं और स्थानीय प्रशासन से इसे रोकने की मांग कर चुके हैं। इस मौके पर विवेक शर्मा, बलिंदर राणा, नरिंदर सिंह, सुनील कुमार, रेशम सिंह, गुरभज सिंह, रम्मी कुमार, विजय कुमार, सुरिंदर सिंह, शम्मी बलविंदर सिंह, लक्की, शाम कुमार, गोपाल कुमार, सोनू, टोनी, परमजीत सिंह राजू आदि के सदस्य भी उपस्थित थे।