Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2024 12:18 AM
दुनिया भर में देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सर्वर डाऊन होने से वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाने वाले यूजर्स परेशान हो गए। बुधवार देर रात अचानक सर्वर डाउन हो गया, जिस कारण सोशल मीडिया चलाने वाले यूजर्स में हाहाकार मच गया। यूजर्स को मैसेज भेजने,...
पंजाब डेस्कः दुनिया भर में देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सर्वर डाऊन होने से वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम चलाने वाले यूजर्स परेशान हो गए। बुधवार देर रात अचानक सर्वर डाउन हो गया, जिस कारण सोशल मीडिया चलाने वाले यूजर्स में हाहाकार मच गया। यूजर्स को मैसेज भेजने, नई पोस्ट डालने में दिक्कतें आ रही हैं। इस वजह से यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुनियाभर के यूजर्स ट्विटर पर Whatsapp, Facebook और Instagram के डाउन होने से जुड़ी पोस्ट शेयर कर रहे हैं। यह समस्या क्यों आई ये फिलहाल सामने नहीं आ सका है। इसी तरह इंस्टा और एफबी पर फीड अपलोड होने में दिक्कत आ रही है। बता दें कि व्हाट्सऐप के अलावा, इंस्टाग्राम और फेसबुक का स्वामित्व भी मेटा के पास है। इन तीनों ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.