Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Aug, 2024 08:16 PM
गन प्वाइंट पर बंधक बना लुटेरे लाखों रुपए का सोना ले फरार हो जाने के मामले में थाना सदर की पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अमृतसर : गन प्वाइंट पर बंधक बना लुटेरे लाखों रुपए का सोना ले फरार हो जाने के मामले में थाना सदर की पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
राजन कुमार ने बताया कि विगत दोपहर 2:00 बजे के करीब वह घर में अकेला था, इतने में गेट से किसी ने घंटी बजाई जब उसने में गेट खोला तो वहां काले रंग की टोपियां पहने दो युवक खड़े थे, जिन्होंने कहा कि वह जिओ का वाई-फाई अपडेट करने के लिए आए हैं। उन्हें पहले से पता था कि घर में वाई-फाई लगा हुआ है इसके बाद वह उन्हें घर के अंदर ले आया जब उसने उनके पहचान पत्र मांगे तो उन्होंने उन्हें कहा कि वह पहचान पत्र दिखाते हैं। पहले उन्हें पानी पिला दे, जब वह पानी लेकर आया तो उनमें से एक ने पिस्टल उस पर तान दी और उसे कमरे में ले गया, जहां दोनों लुटेरों ने कहा कि अलमारी के लॉकर में जो भी पड़ा है, निकाल दो वरना उसे गोली मार देंगे, वह डर गया और उसने लॉकर में पड़ा करीब अढाई सौ ग्राम सोने के जेवरात व मोबाइल फोन लुटेरों को दे दिए वह उसे घर में बंद करने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।