Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2024 02:23 PM
नेशनल हाईवे पर मालवा कॉलेज बोंदली के पास एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लड़कियों की मौत हो गई
समराला: नेशनल हाईवे पर मालवा कॉलेज बोंदली के पास एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लड़कियों की मौत हो गई है जबकि मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। ये हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु मां नयना देवी से माथा टेककर मृतक लौट रहे थे। दोनों युवतियां जानकार युवक के मोटरसाइकिल पर चंडीगढ़ से समराला की ओर आ रही थीं। घटनास्थल से पता चला कि टायर फटने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और फ्लाईओवर पर रेलिंग से टकरा गया। मोटरसाइकिल के पीछे बैठी दोनों युवतियां पुल से नीचे गिर गईं।
मोटरसाइकिल चालक अंकित (36) पुल से नीचे लटक गया। हादसे में सपना (17) और सकुंतला (22) की मौत हो गई। दोनों गोबिंदपुर के पास ढंडारी कला लुधियाना की रहने वाली थीं। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने घायल युवक को सिविल अस्पताल समराला पहुंचाया वहां से प्राथमिक उपचार के बाद लुधियाना रैफर कर दिया। वहीं युवतियों के शवों को मोर्चरी में भेज दिया है।
नैशनल मार्शल आर्ट की खिलाड़ी थी सपना
समराला हादसे में जान गंवाने वाली 17 साल की सपना मार्शल आर्ट की बेहतरीन खिलाड़ी थी, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का प्रदर्शन कर रही थी। उनके कोच संदीप ने कहा कि सपना का इस तरह चले जाना खेल जगत के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि मृतका राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता थी और अब वह गरीब लड़कियों को मुफ्त में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देती थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here