कोटकपूरा गोली कांड : आम जनता अगले 3 वीरवार को SIT से कर सकती है जानकारी सांझा

Edited By Vatika,Updated: 13 Mar, 2023 08:50 AM

punjab police s sit seeks additional information from public

कार्यालय में सांझा कर सकता है।

चंडीगढ़/फरीदकोट(रमनजीत/ जगदीश): कोटकपूरा गोलीकांड की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। ए.डी.जी.पी. एल.के. यादव की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) ने कहा कि अगर किसी के पास कोई अतिरिक्त प्रासंगिक जानकारी है, जो मामले पर असर डाल सकती है, तो वह व्यक्तिगत रूप से अगले 3 गुरुवार यानी 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च को सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक फ्लोर-6, पंजाब पुलिस मुख्यालय, सैक्टर-9सी में स्थित उनके कार्यालय में सांझा कर सकता है। 

उन्होंने कहा कि लोग इस संबंध में व्हाट्सएप नंबर-98759-83237 पर संदेश भेजकर या ई-मेल पर भी जानकारी सांझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस स्तर पर भी किसी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा प्रदान की गई कोई भी सूचना एस.आई.टी. के लिए जांच की इस कानूनी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने में बहुत मददगार साबित हो सकती है। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के निर्देश पर पंजाब सरकार ने कोटकपूरा गोलीकांड की जांच के लिए ए.डी.जी.पी. एल.के. यादव, आई.जी. राकेश अग्रवाल और एस.एस.पी. मोगा गुलनीत सिंह खुराना सहित तीन वरिष्ठ अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) गठित की थी। एस.आई.टी. ने 24 फरवरी 2023 को अपना पहला चालान कोर्ट में पेश कर दिया है।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!