नशे खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय Pharma Drug कार्टेल का पर्दाफाश

Edited By Kamini,Updated: 31 Jan, 2023 06:31 PM

punjab police s big action against drugs interstate pharma drug cartel exposed

सी.एम. मान के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने जेल से चल रहे अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है।

चंडीगढ़/फतेहगढ़ साहिब : सी.एम. मान के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने जेल से चल रहे अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है। इस दौरान 2 जेल कैदियों और एक सप्लायर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 5.31 लाख फार्मा ओपिओइड बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सन्नी कुमार और रंजीत सिंह उर्फ ​​रिंकू दोनों निवासी लुधियाना के रूप में हुई है, जबकि इशान गुप्ता और रवि कुमार को केंद्रीय जेल लुधियाना से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डी.आई.जी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 23 जनवरी 2023 को फतेहगढ़ पुलिस ने विशेष नाकाबंदी के दौरान सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19590 नशीली गोलियां बरामद की थी। एस.एस.पी. फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह ईशान गुप्ता और रवि कुमार के निर्देश पर ग्राहकों को नशीली गोलियों की सप्लाई करता था, जोकि केंद्र जेल लुधियाना से मोबाइल फोन के माध्यम से उससे संपर्क करते थे।

इस संबंध में लुधियाना में एक एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी द्वारा किए गए खुलासे के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस ने उसके पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन भी बरामद किया, जिसे वह जेल में इस्तेमाल कर रहा था। डी.आई.जी. ने बताया कि दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने रंजीत रिंकू के जरिए सनी को फार्मा ड्रग्स सप्लाई की थी और उसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार भी किया था। आरोपी रंजीत रिंकू द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने लुधियाना में कई जगहों से लोमोटिल की 3.60 लाख गोलियां और ट्रामाडोल की 1.51 लाख गोलियां बरामद की हैं। 

एस.एस.पी फतेहगढ़ साहिब ने बताया कि आरोपी रंजीत रिंकू का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है और मुख्य सप्लायर की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और वसूली की उम्मीद है। गौरतलब है कि एफ.आई.आर नं. 15 दिनांक 23.1.2023 को थाना गोबिंदगढ़, फतेहगढ़ साहिब में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22सी व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया। फतेहगढ़ साहिब पुलिस का यह ऑपरेशन पंजाब में फार्मास्युटिकल ओपिओइड की सप्लाई चेन और गठजोड़ को तोड़ने के प्रयास में निरंतर कार्रवाई का हिस्सा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!