Edited By Kamini,Updated: 15 May, 2024 05:57 PM

इस बीच जब रेस्टोरेंट पहुंचा तो वहां पर उन्होंने डिस्पले किया हुआ है लवर सलाद 180 रुपए। उसने इसका ऑडर दे दिया और 10 मिनट में वेटर सलाद का ऑडर लेकर आया।
अमृतसर : पंजाब में आए दिन होटलों व रेस्टेरोंट के खाने-पीने की चीजों में कॉकरोच व अन्य कीड़ों के निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमृतसर के मजीठा रोड से सामने आया है, जहां पर एक मशहूर रेस्टोरेंट में सलाद में से कॉकरोच निकला है। इस संबंधी जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह सुबह जिम से होकर मशहूर रेस्टोरेंट में सलाद खाने के लिए गया था।
इस बीच जब रेस्टोरेंट पहुंचा तो वहां पर उन्होंने डिस्पले किया हुआ है लवर सलाद 180 रुपए। उसने इसका ऑडर दे दिया और 10 मिनट में वेटर सलाद का ऑडर लेकर आया। उसके द्वारा सलाद का एक चम्मच खाने के बाद देखा उसमें कॉकरोच निकला। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह नामधारी है और उसने अमृत धारण किया है। अगर उसकी तबीयत खराब होती है तो इसका जिम्मेदार रेस्टोरेंट मालिक होगा। व्यक्ति द्वारा फूड इंस्पेक्टर से इस रेस्टोरेंटम के खाने की जांच की बात कही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here