Punjab : शुक्रवार को इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, 7 घंटे का Powercut

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Nov, 2025 09:48 PM

punjab on friday there will be power cut in these areas

सब-अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर राजीव जसवाल व जे.ई. विनय कुमार ने बताया कि 132 के.वी. सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. आदमवाल यू.पी.एस. फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 28 नवम्बर को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

होशियारपुर/ मुकेरियां (राकेश, मुनीश): सब-अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर राजीव जसवाल व जे.ई. विनय कुमार ने बताया कि 132 के.वी. सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. आदमवाल यू.पी.एस. फीडर की जरूरी मुरम्मत के कारण 28 नवम्बर को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते आदमवाल, सलेरन, मंगूवाल नारी, थथलां, शेरपुर वाहतियां, माऊंट व्यू कालोनी व कोटला गौंसपुर आदि इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह उपमंडल अधिकारी पाॅवरकाम मुकेरियां ने बताया कि शुक्रवार को 66 के.वी. सब-स्टेशन से चलते 11 के. वी. मॉडल टाऊन फीडर की जरूरी रिपेयर हेतु बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके कारण माडल टाऊन, गुड़िया शिवाला, राजीव कालोनी, दर्जिया मोहल्ला इत्यादि की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!