Edited By Kamini,Updated: 20 Aug, 2025 06:21 PM

एक जवान की कोलकाता में ड्यूटी के दौरान मौत की खबर सामने आई है।
नूरपुरबेदी (संजीव भंडारी): रोपड़ के एक जवान की कोलकाता में ड्यूटी के दौरान मौत की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान हवलदार गुरदीप सिंह (उम्र 35) के रूप में हुई है, जो 70 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में हवलदार थे। बताया जा रहा है कि, गुरदीप सिंह की मंगलवार को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोपड़ क्षेत्र के गांव रायपुर (झज्ज) निवासी भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत जवान गुरदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र भोला सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जवान का कल राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि हवलदार गुरदीप सिंह वर्ष 2008 में भारतीय सेना की 70 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और वर्तमान में कोलकाता में सेवारत थे। परिजनों के अनुसार, जवान गुरदीप सिंह 10 दिन पहले ही छुट्टी लेकर ड्यूटी पर लौटे थे। सैनिक का एक और भाई सुखदीप सिंह भी भारतीय सेना में कार्यरत है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए गांव रायपुर के सरपंच गुरदेव सिंह ने बताया कि सैनिक के परिजनों को 19 अगस्त को सेना के अधिकारियों का फोन आया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि हवलदार गुरदीप सिंह की सेना में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि सैनिक का पार्थिव शरीर आज चंडीगढ़ के चंडी मंदिर लाया जा रहा है। जिसके बाद 21 अगस्त को सुबह 10 बजे गांव में ही राजकीय सम्मान के साथ शहीद गुरदीप सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सैनिक अपने पीछे अपनी विधवा पत्नी और एक साल की बेटी के अलावा अपने बुजुर्ग पिता भौला सिंह और मां नसीब कौर को छोड़ गए हैं। उक्त समाचार मिलते ही जहां सैनिक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं पूरे इलाके में माहौल गमगीन हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here