Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Dec, 2024 09:54 PM
शहर में बढ़ती लूटपाट के मामलों के बीच पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जहां पुलिस ने चोरी व लूटपाट के मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक कुमार व हरीश कुमार निवासी बस्ती गुजां के वाल्मीकि मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस...
जालंधर : शहर में बढ़ती लूटपाट के मामलों के बीच पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जहां पुलिस ने चोरी व लूटपाट के मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक कुमार व हरीश कुमार निवासी बस्ती गुजां के वाल्मीकि मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर दो चोरी के बाइक बरामद किए है।
जानकारी देते एसीपी वेस्ट हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाबा बुड्डा जी पुल पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को रोककर, बाइक के कागजात दिखाने को कहा। जिस पर बाइक सवार युवकों ने सही से जवाब नहीं दिया। जब पुलिस ने उनके साथ सख्ती से पेश आये तो उन्होंने मान लिया कि बाइक चोरी की है। जिसके बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर एक और बाइक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल दो बाइक बरामद कर आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।