Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Sep, 2024 10:51 PM
जिले के अधीन आती भारत-पाक सरहद से बी.एस.एफ. ने तलाशी अभियान के दौरान रविवार सुबह एक और टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया।
तरनतारन : जिले के अधीन आती भारत-पाक सरहद से बी.एस.एफ. ने तलाशी अभियान के दौरान रविवार सुबह एक और टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया। बी.एस.एफ. के अधिकारी ने बताया कि जब जवान रविवार सुबह 8 बजे जिले के सरहदी गांव नजदीक गश्त कर रहे थे तो जवानों द्वारा चाइना का बना एक टूटा ड्रोन खेतों से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस ड्रोन को पुलिस के हवाले करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि बी.एस.एफ. द्बारा यह पहली बार ड्रोन बरामद किया गया है, इससे पहले भी कई बार बी.एस.एफ. व सुरक्षा बलों द्वारा भारत-पाक सरहद पर पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं। सरहदी इलाका होने के कारण इन स्थानों पर ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों व हथियारों की तस्करी होती है।