Edited By Kalash,Updated: 14 May, 2022 12:06 PM

पंजाब सरकार ने राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा में कटौती करने बाद में अब VIP कल्चर पर एक और बड़ा एक्शन लिया गया है। अब पंजाब सरकार ने जेलों में वी.आई.पी. कल्चर
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा में कटौती करने बाद में अब VIP कल्चर पर एक और बड़ा एक्शन लिया गया है। अब पंजाब सरकार ने जेलों में वी.आई.पी. कल्चर खत्म करने का फैसला किया है। अब किसी को भी जेल में वी.आई.पी. ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। मुख्य मंत्री पंजाब की तरफ से एक वीडियो जारी करते इस संबंधी जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की जेलों में वी.आई.पी. सैल खत्म कर दिए गए हैं। जेलों में मिले मोबाईलों को लेकर भी सरकार का सख्त रुख है, जिस कारण पंजाब की जेलों में लगातार तलाशी मुहिम जारी है। अब तक जेलें में से 710 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते कहा कि अब जेल अंदर से काला धंधा नहीं चलने दिया जाएगा और यदि किसी अधिकारी ने लापरवाही की तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सुधार घर अब वास्तव में अपराधियों का सुधार करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here