Edited By Vatika,Updated: 23 Oct, 2024 01:40 PM
त्योहारी सीजन में सोना-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे है।
पंजाब डेस्कः त्योहारी सीजन में सोना-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को पंजाब में 24 कैरट सोने की कीमत 80,600 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले सोना 80,300 था। यानी कि सोने के दाम 300 रुपए बढ़ गए है। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 74,960 जबकि इससे पहले 74,680 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 78,590 जबकि कल 78,290 थी। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के क्या रेट रहेंगे।
धनतेरस पर सोने की मांग में कमी का अनुमान
भारत में आभूषणों के थोक और खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि इस धनतेरस पर मांग कम रहेगी, विशेषकर मात्रा में। सोने की कीमतें दिल्ली में 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास और चांदी की कीमत एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गई है। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के CEO सुवनकर सेन ने कहा कि पिछले धनतेरस की तुलना में इस साल बिक्री में 10-12 प्रतिशत की गिरावट की संभावना है, हालांकि मूल्य के लिहाज से बिक्री में 12-15 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।