Edited By Kamini,Updated: 21 Sep, 2024 06:29 PM
पंजाब में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने हैं, उन्हें सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवरों को पकड़ने के लिए चौकियों की संख्या बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस रोजाना 15 से 20 लोगों का चालान काट रही है, जोकि शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। पिछले जुलाई से ट्रैफिक पुलिस नाकों की संख्या बढ़ा रही है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इन विशेष नाकों पर वाहन चालकों की अल्कोहल मीटर से जांच की जा रही है और टेस्ट पॉजिटिव आने पर चालान काटा जा रहा है।
बता दें कि लुधियाना के सावन सिटी, अयाली ब्रिज, इश्मित चौक, हीरो बेकरी चौक, समराला चौक, पखोवाल रोड, धांदर रोड, सेक्टर-32, सराभा नगर आदि में लगाए जा रहे हैं और इन्हें हर दिन बदला जाता है। नाके के दौरान, अगर कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है, जिसे आरटीओ ऑफिस या कोर्ट में भरना होगा। ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड किया जा रहा है, जिस कारण कोई भी ड्राइवर गाड़ी नहीं चला सकता और गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। ट्रैफिक पुलिस की 4 टीमों द्वारा हर बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को नाके लगाए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here