Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Nov, 2024 11:17 PM
जिला तरनतारन की चोहला साहिब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। उधर, जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से संदिग्ध घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराते...
तरनतारन : जिला तरनतारन की चोहला साहिब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। उधर, जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से संदिग्ध घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। वहीं डकैती के शिकार व्यक्ति को आरोपियों ने गोली भी मार दी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी देते हुए जिला एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि पखोपुर गांव निवासी बाली बलदेव सिंह का बेटा सुखजिंदर सिंह घर लौट रहा था, तभी उसे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने घेर लिया, जिनके पास पिस्तौल भी थी। इसी बीच जब सुखजिंदर सिंह से लूटपाट की कोशिश की गई तो उन्होंने इसका विरोध किया। जिसके बाद आरोपियों ने सुखजिंदर सिंह पर गोली चला दी, जिससे पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस घटना के दौरान पखोपुर गांव के लोगों ने तीन आरोपियों को मोटरसाइकिल समेत मौके पर ही काबू कर लिया। इसी बीच चोला साहिब थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसमें सब इंस्पेक्टर विपन कुमार समेत पुलिस पार्टी मौजूद थी और उन्हें थाने ले गए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम गुरजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव खारा, इमानदीप सिंह उर्फ मान पुत्र निशान सिंह निवासी गांव खारा और जशनदीप सिंह पुत्र हरपाल सिंह बताया। इस दौरान पूछताछ में गुरजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला ने बताया कि उसका पहले भी मंड इलाके में विवाद हुआ था, जिसके चलते रविवार देर शाम चोला साहिब पुलिस आरोपी गुरजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला को मंड इलाके में एक एक्सीडेंटल वारदात के लिए अपने साथ ले गई। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान आरोपी गुरजिंदर सिंह ने रास्ते में उल्टी करने का नाटक किया, इस दौरान पुलिस ने गाड़ी रोकी और उसे उल्टी करने का समय दिया। मौका देखकर गुरजिंदर सिंह ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान चोला साहिब थाने के प्रमुख राजकुमार ने अपनी सरकारी रिवॉल्वर से गोली चला दी, जिस दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से आरोपी गुरजिंदर सिंह बिल्ला घायल हो गया।
एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक मोटरसाइकिल और 2 देशी पिस्तौल बरामद किए गए और चोला साहिब पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.