Edited By Vatika,Updated: 19 Feb, 2021 01:35 PM

पंजाब नगर निगम, नगर पालिका परिषद चुनावों में किसान आंदोलन का असर देखने को मिला।
जालंधरः पंजाब नगर निगम, नगर पालिका परिषद चुनावों में किसान आंदोलन का असर देखने को मिला। जहां लोगों ने अकाली-भाजपा को नकारा वहीं किसानों के ट्रैक्टरों को चुना।
दरअसल, इन चुनावों में पंजाब के कुल 333 आजाद उम्मीदवारों ने चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर लिया, जिसमें से 113 आजाद उम्मीदवार विजयी रहे। बताया जा रहा है कि रोपड़ में 40 तथा जालंधर के 26 आजाद उम्मीदवारों ने ट्रैक्टर का निशान लिया था, जिनमें से 17-17 उम्मीदवारों ने इस चिन्ह के कारण जीत हासिल की है। वहीं मोगा में 12, संगरूर 18, पटियाला 9, लधियाना 7, मानसा 7, बटाला 6, नवांशहर 9, फतेहगढ़ 4, मुक्तसर 3, होशियारपुर 1, कपूरथला 1, अमृतसर 1 इन सभी जिलों में ट्रैक्टर चिन्ह वालों की जीत हासिल की है।