Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2021 11:29 AM

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से 16 अगस्त यानी कि आज पंजाब मंत्रिमंडल की अहम मीटिंग बुलाई गई है।
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से 16 अगस्त यानी कि आज पंजाब मंत्रीमंडल की अहम मीटिंग बुलाई गई है। वर्चुअल तरीके से होने वाली यह बैठक बाद दोपहर 3 बजे होगी। इस मीटिंग दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
इस समय पर सबसे ज़्यादा चर्चा मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर है कि मुख्यमंत्री इस मीटिंग दौरान फेरबदल का ऐलान कर सकते हैं। इस बैठक को काफ़ी अहम नज़रिए के साथ देखा जा रहा है। इसके साथ ही बिजली समझौते को रद्द करने के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट क्षेत्र को लेकर कुछ अहम फ़ैसले लिए जा सकते हैं।