Edited By Kalash,Updated: 23 Nov, 2024 04:28 PM
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं।
गिद्दड़बाहा : पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों 21801 वोटों के बड़े अंतर से जीते हैं। आपको बता दें कि हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को 71198 वोट मिली वहीं कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को 49397 वोट मिले। इस हलके में सबसे खराब हालत मनप्रीत सिंह बादल की रही है। उन्हें सिर्फ 12174 वोट मिले हैं।
गिद्दड़बाहा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
20 नवंबर को चार सीटों पर कुल 63.91 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 फीसदी हुआ, जबकि सबसे कम मतदान चब्बेवाल में 53.43 फीसदी हुआ था। यहां पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट किया। वहीं डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला में 56.34 फीसदी वोटिंग हुई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here