Edited By Kamini,Updated: 02 Dec, 2024 07:21 PM
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीजेपी का जरबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
पंजाब डेस्क : साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में बने शहीदे आजम भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीजेपी वर्करों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। आज जालंधर से पूर्व सांसद सुशील कुमार अपने साथियों सहित पीली पगड़ी पहन कर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा एयरपोर्ट के बाहर नारेबाजी भी की गई। गौरतलब है कि, एयरपोर्ट के बाहर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा बनाकर पिछले कई महीनों से इसे तिरपाल से ढक दिया गया है, जो शहीदों का अपमान है।
इसी मुद्दे को लेकर आज सुशील कुमार रिंकू जोकि आम आदमी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं अपने साथियों सहित शहीद ए आजम की प्रतिमा से तिरपाल हटाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए। मूर्ति की ओर गए सुशील कुमार रिंकू और उनके साथियों को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here