Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Sep, 2025 06:31 PM

फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर गांव घुबाया के नजदीक स्थानीय दुकानदारों ने हाइवे जाम कर दिया है ।
पंजाब डैस्क : फाजिल्का-फिरोजपुर हाईवे पर गांव घुबाया के नजदीक स्थानीय दुकानदारों ने हाइवे जाम कर दिया है । पिछले करीब 3 घंटे से हाईवे जाम है। आरोप है कि पूर्व विधायक रमिंदर आंवला द्वारा टूटी हुई सड़क के नवनिर्माण के लिए मटेरियल उपलब्ध करवाया गया था। जो डाला जा रहा था कि उस काम को रुकवा दिया गया, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया और हाईवे जाम कर दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालाबाद से पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आंवला गांव घुबाया पहुंचे। जहां पर स्थानीय दुकानदारों ने उनके सामने मांग रखी कि उनकी दुकानों के बाहर से गुजरती सड़क के इतने बुरे हालात हैं कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। न तो मौजूदा सरकार उनकी सुनवाई कर रही है और न ही उनके गांव से फिरोजपुर लोकसभा के सांसद शेर सिंह घुबाया । इसे देखते हुए पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आंवला द्वारा उक्त लोगों की समस्या के समाधान के लिए सड़क बनाने का मटेरियल उपलब्ध करवा दिया गया। जिसे डाला जा रहा था कि इस काम को रुकवा दिया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि अगर कोई उनकी मदद कर रहा है सड़क बनवा रहा है तो क्यों नहीं बनने दी जा रही। जिसको लेकर दुकानदार इकट्ठे हो गए और उन्होंने फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे जाम कर दिया।
उधर जलालाबाद से डीएसपी जतिंदर सिंह गिल का कहना है कि संबंधित विभाग द्वारा काम रुकवाया गया है । विभाग का तर्क है कि बिना अनुमति के सड़क का निर्माण किया जा रहा है । जबकि इसका पहले से ही टेंडर हो चुका है । और बारिश की वजह से काम रुका हुआ था । फिलहाल उनके द्वारा प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है ।