Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jul, 2024 06:14 PM

शादीशुदा महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश पर थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
तरनतारन (रमन) : शादीशुदा महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश पर थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 31 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा होने के साथ बच्चों की मां भी है। रोजाना की तरह सभी परिजन रात का खाना खाने के बाद सो गए थे। वह अपने बच्चों के साथ आंगन में सो रही थी। देर रात पड़ोसी गुरलाल सिंह ने घर में दस्तक दी, जो उसके पास पहुंचा व जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा।
महिला के बचाव के लिए शोर मचाने पर सभी परिजन उसके पास पहुंचे। तब आरोपी गुरलाल सिंह मौके से फरार हो गया। जबरदस्ती करने के समय उसकी गर्दन पर काफी चोट पहुंची। परिजनों ने इलाज के लिए उसको अस्पताल में भर्ती करवाया है।