Punjab : नशे से उजड़ा एक और परिवार, ओवरडोज से नौजवान की मौत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Aug, 2024 09:48 PM

punjab another family destroyed by drug addiction young man dies of overdose

स्थानीय घडूआं रोड पर श्मशानघाट के नजदीक धनौला के एक नौजवान की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक की पहचान समनदीप सिंह बासी धनौला के तौर पर हुई है। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में रख ली।

बरनाला : स्थानीय घडूआं रोड पर श्मशानघाट के नजदीक धनौला के एक नौजवान की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक की पहचान समनदीप सिंह बासी धनौला के तौर पर हुई है। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में रख ली।

इस संबंधी थाना सिटी-1 के एस.एच.ओ. लखविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि श्मशानघाट के नजदीक एक नौजवान गिरा पड़ा है, जो बेहोशी की हालत में है, जिसके बाद 112 सड़क सुरक्षा फोर्स के मुलाजिम गुरभजन सिंह तथा गुरप्रीत सिंह ने जब जाकर देखा, तो वहां एक नौजवान मृतक अवस्था में पड़ा था तथा उसके पास एक सिरिंज भी पड़ी थी। एस.एच.ओ. ने बताया कि मृतक के पारिवारिक मैंबरों के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!