Edited By Vatika,Updated: 25 Sep, 2024 10:02 AM
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" के पंजाब से जुड़े लाभपात्र परिवारों को फिलहाल नहीं मिली राहत
लुधियाना (खुराना): खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा पंजाब भर में आवेदन कर्ताओं को नए राशन डिपुओ की अलॉटमेंट करने के लिए तय की गई समय सीमा 28 सितंबर को बढ़ाकर अब 10 अक्टूबर तक कर दिया गया है l
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी की गई नई नोटिफिकेशन में लुधियाना जिले से संबंधित शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से संबंधित आवेदनकर्तायों को अपील की गई है कि वह अपने सभी जरूरी दस्तावेज 10 अक्टूबर शाम 5 बजे तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सराभा नगर स्थित कार्यालय में जमा करवाए l ताकि विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी कर सरकार के नियमों और शर्तों पर खरा उतरने वाले का सभी आवेदनकर्ताओं को राशन डिपो अलाट किए जा सके काबिले गौर है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा लुधियाना जिले से संबंधित ग्रामीण एवं शहरी इलाके में 765 नए आवेदन कर्ता परिवारों को राशन डिपो अलाट किया जाने है l
ई.के वाई.सी 30 सितंबर तक होगी
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना " से जुड़े लाभपात्र परिवारों की राशन डिपो होल्डरों के मार्फत करवाई जा रही ई.के.वाई.सी का समय 30 सितंबर तक निर्धारित किया गया है l ता कि गेहूं आवंटन योजना में पूरी से पारदर्शिता लाई जा सके और फर्जीवाडे के तहत बनाए गए राशन कार्डों सहित वर्षो पहले मर चुके व्यक्तियों के नाम पर सरकारी अनाज के चलाए जा रहे गोरखधंधे पर नकेल कसी जा सके l जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा योजना से जुड़े सभी लाभ पात्र परिवारों की ई.के.वाई.सी करवाने का समय पहले 30 सितंबर तक तय किया गया था जबकि अब यूपी और बिहार राज्यों में यह समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी गई है लेकिन फिलहाल पंजाब में योजना से जुड़े लाभ पात्र परिवारों को ई .के. वाई .सी का काम मुकम्मल करवाने के लिए कोई विशेष राहत नहीं दी गई है l