Edited By Urmila,Updated: 22 Dec, 2025 05:39 PM

सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि11 के.वी. फीडर सर्विसिज क्लब की जरूरी मुरम्मत के कारण 29दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
होशियारपुर (राकेश) : सिविल लाइन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनीयर जसविन्द्र सिंह व जे.ई. सन्नी ठाकुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि11 के.वी. फीडर सर्विसिज क्लब की जरूरी मुरम्मत के कारण 29दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। जिसके चलते बुल्लांवाड़ी, शालीमार नगर, सिविल लाइन्ज, पुलिस लाइन, स्कीम नं-10 व 11, प्रगति एनक्लेव, बसंत विहार, चंडीगढ़ रोड व योद्धामल रोड आदि इलाके प्रभावित होंगे।
टांडा उड़मुड़ (पंडित): 66 के वी. सब-स्टेशन कंधाला जट्टां के असिस्टैंट इंजीनियर इंद्रजीत सिंह ने बताया है कि 23 दिसम्बर को कलोए यू.पी.एस. फीडर अर्जेंट रिपेयर के लिए बंद रहेगा। इस दौरान इस एरिया में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
रूपनगर (विजय शर्मा) :132 केवी ग्रिड सब स्टेशन रूपनगर से चलने वाले 11 केवीयू पीएस-2, यूपीएस-1, झल्लियां, संगतपुरा और बिरला फीडर लाइनों के ज़रूरी मेंटेनेंस के कारण 23 दिसंबर को गांवों खैराबाद, हवेली, सनसिटी-2, सन एन्क्लेव, टॉप एन्क्लेव, रेलवे रोड, कृष्णा एन्क्लेव, हेमकुंट एन्क्लेव, शामपुरा, सुरतापुर, पपराला, पुलिस लाइन, बड़ा सलोरा, बंदे माहलां, झल्लियां, बालसंडा, पथरेड़ी जट्टां, पथरेड़ी राजपुतां, गोबिंदपुर, शालापुर, पत्थर माजरा, गांवों की घरेलू और खेती की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी इंजीनियर प्रभात शर्मा ने दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here