Edited By Kamini,Updated: 01 Jan, 2026 07:04 PM

खन्ना पुलिस ने नए साल के मौके पर लोगों को खास तोहफा दिया है।
खन्ना (विपन): खन्ना पुलिस ने नए साल के मौके पर लोगों को खास तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक, खन्ना पुलिस ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल ढूंढकर वापस सौंप दिए है। बताया जा रहा है कि, आज नए साल के पहले दिन पुलिस ने 83 खोए हुए मोबाइल ढूंढकर उनके वारिसों को सौंप दिए।
SSP डॉ. ज्योति यादव बैंस ने वारिसों को मोबाइल सौंपते हुए कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि टेक्निकल तरीकों की मदद से पुलिस मोबाइल ढूंढकर उन तक पहुंची और मोबाइल ढूंढकर लोगों को वापस कर दिए गए हैं। वहीं, लोग भी अपने मोबाइल वापस पाकर खुश दिखाई दिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here