Edited By Radhika Salwan,Updated: 28 Jul, 2024 06:56 PM

थाना मेहरबान की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।
लुधियाना, (अनिल, शिवम): थाना मेहरबान की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि थानेदार परमजीत सिंह की पुलिस पार्टी गश्त के दौरान बूथगढ़ के पास मौजूद थी और इस दौरान सामने से एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया, जिसने हाथ में एक थैला पकड़ा हुआ था।
जब उक्त व्यक्ति ने सामने पुलिस टीम को देखा तो एकदम घबरा कर पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत मुस्तादी दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को काबू करके जब थैले की तलाशी ली तो उसमें से अवैध शराब की 10 बोतले बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान हरदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी गांव बूथगढ़ के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना मेहरबान में एक्साइज एक्ट अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।