मोटरसाइकिल लेने गए व्यक्ति के साथ हुआ वह जो सोचा न था, हैरान कर देगा पूरा मामला

Edited By Urmila,Updated: 03 Dec, 2024 10:35 AM

person kidnap

नजदीकी गांव बाह्मणियां के एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल देने के बहाने बुलाकर अगवा करने के मामले में परिवार से अपहर्ताओं ने 1.92 लाख रुपए गूगल-पे करवाने का मामला सामने आया है।

शाहकोट : नजदीकी गांव बाह्मणियां के एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल देने के बहाने बुलाकर अगवा करने के मामले में परिवार से अपहर्ताओं ने 1.92 लाख रुपए गूगल-पे करवाने का मामला सामने आया है। जगतार सिंह पुत्र महिंद्र सिंह वासी गांव बाह्मणिया ने शाहकोट पुलिस को दिए अपने बयानों में बताया कि उसका बड़ा भाई जगजीत सिंह जिसका लड़का ओंकार सिंह अमरीका गया हुआ है। उसके भाई ने उसे बताया कि ओंकार सिंह का करीब 6 महीने पहले फोन आया था कि उसके साथ पढ़ते रंजीत सिंह उर्फ जीता उर्फ भाऊं पुत्र कुलदीप सिंह वासी मोहल्ला ढेरियां शाहकोट ने मोटरसाइकिल लेकर देना है, जिस पर उसके भाई ने रंजीत सिंह के कहने पर मोटरसाइकिल लेने के लिए गुलाब सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी हैदरा नगर थाना कूमकलां जिला लुधियाना के खाते में 20 हजार रुपए डाल दिए।

30 नवम्बर को उसके भाई जगजीत सिंह ने उसे बताया कि उसको गुलाब सिंह का फोन आया है कि आप अपना मोटरसाइकिल उनसे शाहकोट आकर ले जाए।  उसका भाई दोपहर के समय अपनी गाड़ी में सवार होकर गुलाब सिंह से अपना मोटरसाइकिल लेने के लिए शाहकोट चला गया, लेकिन उसका भाई रात तक वापस नहीं आया।

रात करीब 9.40 बजे उसके भाई जगजीत सिंह का फोन आया कि उसे गुलाब सिंह व उसका भाई जशन सिंह अपने साथियों सहित तहसील कांप्लैक्स शाहकोट के सामने फ्लाईओवर के नीचे उसकी गाड़ी में ही उसे जबरदस्ती फैंक अपने साथ ले गए हैं तथा उसे अब इन्होंने राहों के निकट मत्तेवाल जंगलों में बांधकर रखा हुआ है। इसके पास पिस्तौल है, जोकि उसके साथ मारपीट कर रहे हैं तथा अपने पारिवारिक मैंबरों व रिश्तेदारों से पैसे मंगवाने के लिए कह रहे हैं।

इस पर उसने डरते हुए तथा अपने भाई की जान बचाने के लिए उनके द्वारा भेजे गए मोबाइल नंबर पर गूगलपे द्वारा अपने तथा रिश्तेदारों से 1 लाख 92 हजार 500 रुपए डलवाए लेकिन फिर में उसके भाई को गुलाब सिंह ने छोड़ा।

इस संबंधी सरपंच सुखविंदर सिंह साबा के बताए मुताबिक इस मामले की सूचना मिलने पर एस.एच.ओ. शाहकोट जतिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित परिवार व अन्य थानों की पुलिस को लेकर अगवाकारों की लोकेशन पर पहुंचे। अपहर्ता पुलिस को देखकर फरार हो गए तथा अगवा किए जगजीत सिंह को छुड़ाया गया। शाहकोट पुलिस ने जगजीत सिंह के भाई जगतार सिंह पुत्र महिंदर सिंह के बयानों के आधार पर गुलाब सिंह तथा जशन सिंह (दोनों) पुत्र गुरदेव सिंह वासी हैदरा थाना कूमकलां, लुधियाना व 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!