Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Oct, 2024 06:23 PM
65,000 रुपए रिश्वत लेने के मामले में काबू पटवारी गुरनाम सिंह (अब सेवानिवृत्त) और उसके 2 साथियों बूटा सिंह और राणा सिंह, निवासी गांव गिल, जिला लुधियाना को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने गुरनाम सिंह और राणा सिंह को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज...
लुधियाना (डेविन) : 65,000 रुपए रिश्वत लेने के मामले में काबू पटवारी गुरनाम सिंह (अब सेवानिवृत्त) और उसके 2 साथियों बूटा सिंह और राणा सिंह, निवासी गांव गिल, जिला लुधियाना को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने गुरनाम सिंह और राणा सिंह को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
गौरतलब है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ जिला लुधियाना के गांव दूले के निवासी सरबजीत सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने उससे प्लॉट के इंतकाल के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। उक्त पटवारी ने अपने साथियों बूटा और राणा के माध्यम से 15,000 रुपए, 35,000 रुपए और 15,000 रुपए की तीन किस्तों में कुल 65,000 रुपए रिश्वत के रूप में लिए। शिकायतकर्ता ने पटवारी और उसके साथियों से बातचीत की फोन कॉल्स भी रिकॉर्ड की थीं।