Edited By Vatika,Updated: 29 Aug, 2024 09:23 AM
यह जानकारी पासपोर्ट विभाग ने दी है।
चंडीगढ़: अगले 5 दिनों तक पासपोर्ट नहीं बन सकेंगे। 29 अगस्त से 2 सितंबर तक पासपोर्ट बनाने का काम नहीं होगा। देशभर के पासपोर्ट कार्यालयों में पासपोर्ट विभाग के पोर्टल बंद रहेंगे। तकनीकी रखरखाव के कारण यह सुविधा 5 दिनों तक उपलब्ध नहीं रहेगी। यह जानकारी पासपोर्ट विभाग ने दी है।
इस दौरान आम लोगों के अलावा सभी एम.ई.ए., आर.पी.ओ., आई.एस.पी., डी.ओ.पी., और पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा। 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक की गई नियुक्तियों को उपयुक्त रूप से पुननिर्धारित किया जाएगा और आवेदकों को अलग से सूचित किया जाएगा।