शर्मनाक: 2 महीने की बच्ची को दो लाख में बेच रहे थे मां-बाप, दलाल समेत काबू

Edited By Tania pathak,Updated: 24 Feb, 2021 12:04 PM

parents including brokers were selling 2 month old girl

पुलिस ने नन्ही बच्ची की हालत को देखते उस को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया।

मोगा: लुधियाना निवासी दंपति द्वारा गरीबी के कारण मानव तस्करी का धंधा करने वाले दलालों द्वारा अपनी ही 2 महीनों की बच्ची को 2 लाख रुपए में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा, पर पुलिस द्वारा जानकारी मिलने पर बच्चा बेचने आए दंपति सहित 5 दलालों को काबू किया है। पुलिस ने नन्ही बच्ची की हालत को देखते उस को सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया।

डी.एस.पी. सिटी बरजिंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि मोगा पुलिस को जानकारी मिली थी कि कमलजीत सिंह उर्फ बिट्टू निवासी नेता जी पार्क हैबोवाल कलां, जसवीर कौर निवासी शेर जंग के कोठे जगराओं, रंजीत कौर निवासी जस्सियां रोड लुधियाना जो बच्चे बेचने तथा मानव तस्करी का धंधा करते है, आज भी वह हैबोवाल लुधियाना निवासी अवतार सिंह उर्फ विक्की तथा उसकी पत्नी रजनी की 1-2 महीनो की छोटी बच्ची को उनके साथ विचार विमर्श करके बेचने के लिए मोगा के एक जी.टी. रोड पर स्थित होटल में आए है तथा उक्त होटल में बच्चे की 2 लाख में बात चल रही है, अगर छापामारी की जाए तो दलालों सहित सारे काबू आ सकते है, जिस पर थाना सिटी मोगा के थानेदार सुखविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, सहायक थानेदार हरप्रीत सिंह तथा महिला पुलिस मुलाजिम गीता ग्रोवर सहित देर रात होटल में छापामारी की गई तथा नन्ही बच्ची को बेचने आए दंपति सहित दलालों को काबू कर लिया।

इस सबंध में आज इस मामले की अग्रिम जांच कर रहे थानेदार सुखविंदर सिंह के साथ बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बच्चा बेचने आए कमलजीत सिंह तथा उसकी पत्नी रजनी की घरेलू हालात ठीक नही है तथा उन के घर पहले भी दो वर्ष की बेटी है, जिस बच्चे प्रभजोत कौर को बेचने आए थे वह अकसर बीमार रहती है, जिस का वह ईलाज करवाने से भी असमर्थत है, बताया गया है तथा उन्होने गरीबी कारण ही अपनी 2 महीनो की बच्ची को उक्त दलालों द्वारा बेचने का फेसला किया। उन्होंने कहा कि वह नन्ही बच्ची को सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाया गया है। उन्होने इस सबंधी च्लाईड वैल्फेयर कमेटी मोगा को भी सूचित किया जो अपने तौर पर अग्रिम कार्रवाई करेगें। काबू किए गए सारे कथित आरोपियों रंजीत कौर, जसवीर सिंंह, अवतार सिंह, कमलजीत सिंह, रजनी को अदालत में पेश किया यहा से उन्हे पुलिस रिमांड भेजा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस बच्चा खरीद करने वाले व्यक्तियों की तलाश कर रही है।
 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!