Edited By Tania pathak,Updated: 15 Jun, 2021 06:38 PM

पंजाब में कोरोना स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने हाई पाजिटिविटी/मृत्यु दर वाले शहरों/कस्बों/ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए वार्डवार...
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से आज एक बार फिर से कोविड रिव्यू मीटिंग की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम फैसले लिए। इतना ही नहीं कैप्टन ने राज्य में शैक्षणिक संस्थानों को सुरक्षित रूप से खोलने के लिए 21 जून से सभी स्कूलों और कॉलेजों से 18-45 आयु वर्ग के शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों का टीकाकरण शुरू करने के निर्देश जारी किए है। इतना ही नहीं पंजाब में विकलांग और सरकारी कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किए जाने के आदेश भी जारी किए है। समीक्षा बैठक में न्यायाधीशों, वकीलों, आतिथ्य उद्योग के कर्मचारियों, पार्लर, सर्विस आउटलेट, जिम आदि के कर्मचारियों को भी जल्द से जल्द टीका लगाने को कहा गया है।
पंजाब में कोरोना स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने हाई पाजिटिविटी/मृत्यु दर वाले शहरों/कस्बों/ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए वार्डवार और ग्रामवार अभियान चलाने का भी आदेश दिया। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके और पंजाब में हालातों को और बेहतर बनाया जा सके।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज बैठक में अनलॉक पंजाब के दुसरे चरण की शुरुआत कर दी गई है। इस संबंधी पंजाब में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में कई पाबंदियां हटाते हुए नई गाइडलाइंस जारी की है। नए आदेशों के अनुसार राज्य में जिम और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे। शादी समारोह,अंतिम संस्कार, सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत लोग जा सकेंगे। वहीं नाइट कर्फ्यू में में बदलाव किया गया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here