Edited By Vatika,Updated: 05 Dec, 2025 12:35 PM

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 150 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल हैं।
पंजाब डेस्कः अगर आपका बच्चा भी Kinder Chocolates खाना पसंद करता है तो सावधान हो जाएं। इन चॉकलेट्स को लेकर एक बड़ा स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया गया है। यूरोप के कई देशों में इन्हें खाने के बाद Salmonella Infection फैलने के मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 150 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल हैं।
जांच में पाया गया है कि यह संक्रमण बेल्जियम की एक फैक्ट्री से फैला है। बताया जा रहा है कि उत्पादन के दौरान साफ-सफाई और गुणवत्ता जांच में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण चॉकलेट में बैक्टीरिया पहुंच गया। स्थिति को देखते हुए कंपनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूषित बैचों को कई देशों से वापस मंगवाने (रिकॉल) का फैसला लिया है। अंतरराष्ट्रीय अलर्ट के बाद भारत में भी चिंता जताई गई थी, लेकिन FSSAI ने पुष्टि की है कि दूषित बैच भारत में आयात नहीं हुए। यानी भारत में उपलब्ध Kinder Chocolates पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी तरह का खतरा नहीं है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार Salmonella Infection खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है। इसके लक्षणों में शामिल हैं— दस्त,उलटी, पेट दर्द, बुखार आदि शामिल है। डॉक्टरों की सलाह है कि अगर किसी ने रिकॉल किए गए उत्पाद खाए हैं और ये लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।