Edited By Vatika,Updated: 29 Nov, 2025 02:52 PM

कनाडा से डिपोर्ट होकर आया था। मृतक की बहन मनवीर कौर ने
फरीदकोट (राजन): जिले के गांव सुखण वाला में प्रेम संबंधों के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक गुरविंदर सिंह की पत्नी रुपिंदर कौर और उसके प्रेमी, बठिंडा के गांव बल्लूआणा निवासी हरकमलप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, NRI परिवार से संबंधित गुरविंदर सिंह की शादी साल 2023 में फरीदकोट निवासी रुपिंदर कौर से हुई थी। शादी के बाद रुपिंदर कौर कनाडा चली गई थी, लेकिन 2024 में उसे वहां से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया। इसी दौरान उसके बल्लूआणा निवासी हरकमलप्रीत सिंह के साथ प्रेम संबंध बन गए, जो उसके साथ ही कनाडा से डिपोर्ट होकर आया था। मृतक की बहन मनवीर कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई अक्सर ही रुपिंदर कौर और हरकमलप्रीत सिंह के संबंधों के बारे में बताता रहता था और उसने इस बात की आशंका भी जताई थी कि उसकी हत्या करवाई जा सकती है।
एक दिन पहले परिवार को गुरविंदर सिंह की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि रुपिंदर कौर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के लिए या तो उसे कोई जहरीला पदार्थ दिया गया या फिर उसका गला घोंटा गया। इस मामले में थाना सदर पुलिस ने रुपिंदर कौर और हरकमलप्रीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रुपिंदर कौर को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी तर्लोचन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में पुष्टि हुई है कि हत्या की यह हवारदात प्रेम संबंधों के चलते की गई है।