Edited By Vatika,Updated: 24 Mar, 2021 01:25 PM

पंजाब में कोरोना का कहर लगातार जारी है।
समराला: पंजाब में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पंजाब के समराला के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कई विद्यार्थियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद बुधवार को एक सरकारी अध्यापिका की कोरोना से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि स्थानीय मोहल्ले में रहती उक्त सरकारी अध्यापिका पिछले 1 हफ़्ते से लुधियाना के निजी अस्पताल में उपचाराधीन थी। हालत ज़्यादा बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी पुष्टि करने में अभी भी हिचकिचा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इस अध्यापिका की कोरोना से मौत हो जाने की ख़बर तेज़ी से वायरल हो रही है। इसी तरह इलाके के एक अन्य स्कूलों में कुछ अध्यापकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने की बात सामने आई है।