राजपुरा (निर्दोष/चावला): समाज में एक तरफ माताओं की उदाहरण दी जाती है जो मां अपने बच्चे का पालन पोषण करने को हर कुर्बानी देने को तैयार रहती है, लेकिन दूसरी तरफ उस मां की करतूत ने इंसनायित को शर्मशार कर दिया, जिसने अपने बच्चे को जन्म देने के बाद मरने के लिए झाड़ियों में फैंक दिया। मृत नवजात लड़के के झाड़ियों में मिलने के बाद पुलिस सच्चाई का पता लगाने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस व सेहत विभाग की टीम को पुराना राजपुरा में स्थित कोल्ड स्टोर के नजदीक झाड़ियों में पंहुची, जहां देखा कि नवजात शिशु पड़ा है, जिसको उठाकर अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टर ने चैक करने के बाद मृत करार दे दिया, मृत पाया गया नवजात लड़का है। नवजात शिशु के मृत अवस्था में मिलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और चर्चा होने लगी कि आखिर किस मां ने कलयुग में दिल के टुकड़े को जन्म देने के बाद अपनाने की बजाय मरने के लिए झाड़ियों में फैेंक दिया। चाहे असल मामला पुलिस जांच के बाद सच सामने आ पाएगा लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी कुंवारी मां ने बदनाम से बचने के लिए नवजात शिशु को रात के अंधेरे में झाड़ियों में फैंक दिया होगा। इसलिए लगता है कि सुनसान जगह फैंकने के बाद भूख और ठंड की वजह से नवजात शिशु की मौत हो गई होगी।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंधी जांच अधिकारी एएसआइ राजवंत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर जांच जारी है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
देश के विकास में इंदिरा गांधी के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: जाखड़
NEXT STORY