ओ तेरी, WhatsApp को टक्कर देने आ गया ये नया Messenger App, लॉन्च होते ही बना Number One

Edited By Kamini,Updated: 29 Sep, 2025 11:05 AM

new messenger app has arrived to compete with whatsapp

सोशल मीडिया के दौर में अब एक और नए ऐप की एंट्री हो गई, जिसने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है।

पंजाब डेस्क : सोशल मीडिया के दौर में अब एक और नए ऐप की एंट्री हो गई, जिसने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है। दरअसल, भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho ने अपना नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai लॉन्च किया है। ये ऐप को सीधे तौर पर Whatsapp को टक्कर देने जा रहा है। 

Arattai का सीधा मुकाबला WhatsApp से होगा, जो दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp के दुनियाभर में लगभग 3 अरब मंथली एक्टिव यूजर्स हैं और यह करीब 180 देशों में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह ऐप उन स्मार्टफोन्स पर भी आसानी से चलेगा, जिनमें कम स्पेस या लो कॉन्फिग्रेशन है। साथ ही यह ऐप धीमे इंटरनेट कनेक्शन और बार-बार कटने वाले नेटवर्क में भी स्मूद परफॉर्मेंस देगा। वहीं कंपनी का दावा है कि यह App लो सस्ते स्मार्टफोन और स्लो इंटरनेट स्पीड वाले एरिया में भी काम करेगा, जिससे ग्रामीण इलाका वासियों को खूब फायदा होगा। 

Arattai App की मुख्य विशेषताएं

  • 1-टू-1 चैट और ग्रुप चैट की सुविधा
  • मीडिया शेयरिंग- फोटो, वीडियो, वॉइस नोट्स और दस्तावेज भेजने का विकल्प
  • चैट से सीधे वॉइस और वीडियो कॉल
  • यह ऐप फोन की कम मेमोरी और बैटरी का उपयोग करता है

एडवांस फीचर

  • Arattai में चैटिंग के अलावा-ग्रुप डिसक्शन और चैनल, स्टोरीज 
  • ऑनलाइन मीटिंग शेड्यूलिंग, सह-होस्ट जोड़ना और टाइमजोन सेट करने की भी सहूलित
  • यह App Windows, macOS, Linux ਅਤੇ Android TV पर भी उपलब्ध है।
  • Android TV स्पोर्ट- बड़ी स्क्रीन और ऐप चलाने की सहूलत।
  • प्राइवेसी और सुरक्षा:

कंपनी के अनुसार, Arattai पर वॉइस और वीडियो कॉल्स End-to-End Encrypted हैं। हालांकि, मैसेजिंग इनक्रिप्शन अभी पूरी तरह से रोल आउट नहीं हुआ है। इसी वजह से फिलहाल संवेदनशील जानकारी शेयर करते समय Users को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।

कैसे करें Download और Setup

  • Android यूजर्स इस ऐप को Google Play Store से और iPhone यूजर्स Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर को OTP से सत्यापित करना होगा।
  • ऐप कॉन्टैक्ट्स, कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस मांगता है।
  • प्रोफाइल नाम और फोटो जोड़ने के बाद अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है।
  • ऐप अपने आप कॉन्टैक्ट्स को सिंक करता है और नॉन-यूजर्स को SMS के जरिए आमंत्रण भेज सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!