Edited By Kalash,Updated: 06 Aug, 2024 04:49 PM
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनावों के लिए वोटर सूची की तैयारी में लापरवाही बरतने वाले जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के जूनियर सहायक रोहित शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने उनके मुख्य इंजीनियर को पत्र लिखा है।
अमृतसर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनावों के लिए वोटर सूची की तैयारी में लापरवाही बरतने वाले जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के जूनियर सहायक रोहित शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने उनके मुख्य इंजीनियर को पत्र लिखा है।
इस संबंध में चुनाव तहसीलदार कार्यालय ने बताया कि रोहित शर्मा की ड्यूटी बूथ नंबर 42 पर बी.एल.ओ. के रूप में लगाई गई है। वोटों की रजिस्ट्रेशन का काम 21 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ है पर 2 अगस्त 2024 तक उक्त कर्मचारी ने बूथ नंबर 42 के कुल वोटर जो कि 1319 हैं में केवल चार केशधारी सिख वोटरों के फार्म ही प्राप्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को बी.एल.ओ. विशेष कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए थे पर उक्त कर्मचारी ने कोई भी सिख वोटर रजिस्टर नहीं किया। डी.सी. ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए कर्मचारी द्वारा जानबूझकर कर वोटर सूची से संबंधित अहम काम में लापरवाही बरतने का आरोपी पाया है और संबंधित कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की सिफारिश कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here