Edited By Vatika,Updated: 02 Feb, 2023 10:58 AM

26 जनवरी को कयास लगाए जा रहे थे पर किसी कारण ऐसा नहीं हो सका।
पंजाब डेस्कः पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू जल्द ही पटियाला जेल से बाहर आ सकते हैं। दरअसल, सिद्धू पटियाला जेल में 1 साल की सजा काट रहे है। उनकी रिहाई को लेकर चाहे 26 जनवरी को कयास लगाए जा रहे थे पर किसी कारण ऐसा नहीं हो सका।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की भगवंत मान सरकार 3 फरवरी को मीटिंग में पंजाब की जेल से रिहा होने वाले 51 कैदियों की सूची को हरी झंडी देने जा रही है, जिसमें सिद्धू का नाम भी दर्ज है। अगर 3 फरवरी को सरकार द्वारा मीटिंग में हरी झंडी मिल गई तो नवजोत सिद्धू आने वाले हफ्ते में पटियाला की केंद्रीय जेल से रिहा हो जाएंगे।
बता दें कि 1988 के रोडरेज मामले में नवजोत सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई है। दरअसल, सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई की थी. इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. हालांकि, रिपोर्ट में सामने आया था कि शख्स की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।