घर में दाखिल होकर NRI युवक पर फायरिंग मामले में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का बड़ा बयान

Edited By Urmila,Updated: 24 Aug, 2024 03:54 PM

minister kuldeep singh dhaliwal made a big statement in case of firing

अमृतसर के गांव दबुर्जी में शनिवार सुबह घर में घुसकर 2 युवकों ने अमेरिका के पी.आर. युवक को गोलियां मार दीं।

अमृतसर : अमृतसर के गांव दबुर्जी में शनिवार सुबह घर में घुसकर 2 युवकों ने अमेरिका के पी.आर. युवक को गोलियां मार दीं।  दो गोली लगने से एन.आर.आई. युवक सुखचैन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब इस मामले में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री धालीवाल ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस की ओर से गहन जांच की जा रही है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हमले के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है।

वहीं, गोलीबारी की घटना के दौरान मौके पर मौजूद एन.आर.आई. की पत्नी ने  मीडिया के सामने आकर बड़े खुलासे किये हैं। सुखचैन सिंह की पत्नी ने बताया कि हमलावर हत्या के इरादे से आये थे। हमलावर पहले घर में घुसे और उन्हें कहा कि फोन रखकर कमरे में आने को कहा। जब वे कमरे में नहीं गए तो उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। सुखचैन जिम चले थे और कार की चाबी भी उनके पास थी, अगर उन्हें गाड़ी लेनी होती तो वह घर के अंदर ही न आते।  

पत्नी ने कहा कि एक गोली गर्दन और एक हाथ में लगी है। हमलावर सुखचैन के सिर में गोली मारना चाहते थे लेकिन पिस्तौल जाम हो जाने के कारण गोली नहीं चल सकी। इसी दौरान वह पति को खींचकर कमरे में ले गई और दरवाजा बंद कर लिया। उन्होंने कहा कि सुखचैन को पंजाब में रहना पसंद था लेकिन यहां रहकर क्या करना, जहां कोई सुरक्षित नहीं है, जहां चाय के समय गोलियां मिल रही हों वहां कौन रहना चाहेगा।

सुखचैन सिंह की किसी से नहीं है कोई रंजिश 

एन.आर.आई. सुखचैन सिंह के एक अन्य करीबी रिश्तेदार ने कहा कि सुखचैन सिंह की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वह अब पंजाब में ही बिजनेस शुरू करने की सोच रहे थे, लेकिन आज पंजाब के जो हालात हैं, यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। नशे से युवा मर रहे हैं, किसी की हत्या हो रही है, इसलिए युवा विदेश जा रहे हैं। हर कोई सोचता है कि विदेश में पैसा कमाने के बाद वह पंजाब आकर कोई काम शुरू करेगा, लेकिन आज पंजाब के हालात बहुत खराब हैं। उन्होंने मांग की कि परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!