युवती ने पहले व्यक्ति को गंदे इशारे कर रोका, फिर सुनसान जगह पर ले जाकर...

Edited By Kamini,Updated: 05 Nov, 2024 12:15 PM

members of robbery gang arrested

बताया जा रहा है कि महिला युवकों को गंदे इशारे करके रोकती।

मोहाली : पुलिस ने एक व्यापारी से लूट के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि, गोबिंदगढ़ के एक व्यापारी से रास्ते में रोक कर उससे मारपीट कर उसकी थार, i-Phone और सोने के कंगन समेत अन्य सामान लूटने के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए एक युवती समेत गिरोह के कुल 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बठिंडा के अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, सोहाना के विक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह, चंडीगढ़ सेक्टर-35 के अंगदजोत सिंह और युवती  शमा खान, जो वर्तमान में मटौर, कश्मीर में रहती है, के रूप में हुई है। सोहाना थाना पुलिस ने लूट के 2 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक वारदात 3 नवंबर और दूसरी वारदात 26 अक्टूबर को की थी। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों से एक थार, एक आई-20 कार, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक .315 बोर देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया है। DIG रोपड़ रेंज नीलांबरी जगदाले, SSP दीपक पारीक की देखरेख में पुलिस टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।

मामले की जानकारी देते हुए DIG नीलांबरी जगदाले ने बताया कि गोबिंदगढ़ निवासी दीपक अग्रवाल 3 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे अपनी महिला दोस्त के साथ थार में सवार थे। जब वह सेक्टर 77 में लाइट प्वाइंट राधा स्वामी डेरा के पास पहुंचे तो अचानक एक मारुति कार उनकी कार के सामने रुकी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, मारुति कार से 3 से 4 अज्ञात युवक उतरे और उसे जबरन कार से बाहर निकालकर बेरहमी से पीटा और उसकी थार, आईफोन और सोने का कंगन लेकर भाग गए। इस घटना को लेकर सोहाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले पर काम कर रही क्राइम ब्रांच और सदर थाना पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

दूसरे मामले में एक आई-20 कार चोरी

DIG ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जब उनसे विस्तार से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपियों ने पहले युवती की मदद से एयरपोर्ट रोड पर आई-20 कार लूटी थी।  इस संबंध में सोहाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

ऐसे फंसाती थी शिकार को जाल में

डीआइजी ने बताया कि गिरोह युवती की मदद से पहले पीड़ित लोगों को सुनसान जगह पर ले गए, जहां गिरोह के अन्य सदस्य पहले से ही बैठे थे। बताया जा रहा है कि युवती युवकों को गंदे इशारे करके रोकती। कार चालक को लुभाते हुए एक सुनसान जगह पर रोका, जहां पहले से बैठे उसके साथियों ने पीड़ित को घेर लिया और डरा-धमका कर उसकी कार लूट ली। इस दौरान पीड़ित की कार, नकदी और कीमती सामान लूट लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!