Edited By Vatika,Updated: 15 Mar, 2023 10:53 AM
इस मामले की सुनवाई आज हाईकोर्ट में होगी।
चंडीगढ़ (रमनजीत) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के महिला आयोग की चेयरपर्सन के पद से मनीषा गुलाटी को एक बार फिर से हटा दिया गया है। इसके बाद मनीषा गुलाटी ने फिर से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मनीषा गुलाटी ने पंजाब सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए फिर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले की सुनवाई आज हाईकोर्ट में होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी मनीषा गुलाटी को महिला आयोग के चेयरपर्सन के पद से पंजाब सरकार ने हटा दिया था पर मनीषा गुलाटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो अदालत ने उनके हक में फैसला दिया था, जिसके बाद उन्हें फिर महिला आयोग की चेरपर्सन बना दिया गया। इसके बाद एक बार फिर सरकार ने मनीषा गुलाटी को उनके पद से हटा दिया है, अब मनीषा गुलाटी फिर हाईकोर्ट पहुंची हैं, जिसकी सुनवाई आज कोर्ट में होनी है।