Ludhiana : फिर से अंधेरे में डूबी पंजाब की औद्योगिक नगरी, लोगों में मची हाहाकार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Jun, 2024 12:07 AM

ludhiana punjab s industrial city plunged into darkness once again

पंजाब की औद्योगिक नगरी एक बार फिर से अंधेरे में डूबने के कारण लोगों में त्राहि त्राहि मची रही।

लुधियाना  (खुराना) :  पंजाब की औद्योगिक नगरी एक बार फिर से अंधेरे में डूबने के कारण लोगों में त्राहि त्राहि मची रही। शहर के लगभग सभी इलाकों में बिजली की घटिया सप्लाई को लेकर हालत लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से बिजली के लग रहे अघोषित कटों के बीच लोगों को जहां उमस से भरी भयानक गर्मी में सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। वहीं अधिकतर इलाकों में लोग पीने वाली पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं।

किला मोहल्ला, वाल्मीकि घाटी, दरेसी इलाका, डिवीजन नंबर 3 सलेम टाबरी, सराभा नगर, चंडीगढ़ रोड, गौशाला रोड, फील्ड गंज, इसलाम गंज सहित शहर के अन्य हिस्सों में सुबह करीब 5 बजे बंद हुई बिजली की सप्लाई रात साढ़े 10 बजे तक बहाल नहीं हो पाई जिसके कारण मासूम बच्चों, बुजुर्गों विशेष कर बीमार लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में बिजली और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों की भारी किल्लत का सामना कर रहे इलाका निवासियों ने सड़कों पर उतरकर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियो के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए सवाल किया कि अधिकारियों द्वारा आम जनता को 24 घंटे बिजली की निर्विघ्न सप्लाई देने के खोखले दावे किए जा रहे हैं जबकि बिजली लगातार लग रहे अघोषित कटो और पीने वाले पानी की सप्लाई नहीं मिलने के कारण लोगों में हाहाकार मची हुई है। लोगों का कहना है कि शहर में थोड़ी सी बरसात पड़ने यां फिर हवा चलते ही पावर कॉम विभाग विभाग द्वारा पूरे शहर में बिजली की सप्लाई काट दी जाती है। वहीं इस दौरान इलाके में पहुंचे टैंकर से पीने वाला पानी भरने के लिए लोगों में हाहाकार मच गई। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!